आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट IPL 2008-2024

आईपीएल में ऑरेंज कप जीतने वाले प्लेयर्स वह प्लेयर्स होते हैं जो उसे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हैं. उसे सीजन में जेसीबी खिलाड़ी द्वारा से ज्यादा रन बनाया जाता है चाहे वह किसी भी टीम का हो उसको पुरस्कार के रूप में और पहचान के रूप में ऑरेंज कैप बनाया जाता है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
List of players who won the Orange Cap in IPL

इस पोस्ट में हम देखेंगे की 2008 से लेकर अब तक यानी 2024 तक किस-किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उनको ऑरेंज कैप दिया गया है. इस लिस्ट को एक टेबल में सजाकर दिखाया गया है ताकि आप आसानी से समझ सके की किस सीजन में किस खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दिया गया था.

शॉन मार्श (पंजाब किंग्स): 2008 आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप की हकदार बनी थी पंजाब किंग के शॉन मार्श जिन्होंने 2008 के आईपीएल सीजन में कुल 616 रन बनाए थे.

मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स): आईपीएल सीजन 2009 में ऑरेंज कैप को जीतने वाले खिलाड़ी थे मैथ्यू हेडन जो की चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज थे. उन्होंने उसे सीजन में कुल 572 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप को हासिल किया था.

सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस): आईपीएल सीजन के 2010 में ऑरेंज कैप जीतने वाले वह महान प्लेयर थे जिन्हें हम सब क्रिकेट के भगवान के रूप में जानते हैं जी हां आपने सही सुना उनका नाम है सचिन तेंदुलकर जिन्होंने उसे सीजन में 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप को हासिल किया था.

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप को जीतने वाले खिलाड़ी बने थे विराट कोहली जिन्हें हम किंग कोहली के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने उस सीजन में 741 रन बना कर ऑरेंज कैप हासिल किया था.

आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट List of players who won the Orange Cap in IPL

 सीजन विजेता रन
 2008 शॉन मार्श (पंजाब किंग्स) 616
 2009 मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स) 572
 2010 सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) 618
 2011 क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 608
 2012 क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 733
 2013 माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स) 733
 2014 रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स) 660
 2015 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 562
 2016 विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 973
 2017 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 641
 2018 केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) 735
 2019 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 692
 2020 केएल राहुल (पंजाब किंग्स) 670
 2021 ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स) 635
 2022 जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) 863
 2023 शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स) 890
 2024 विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 741
List of players who won the Orange Cap in IPL

इस तरह से आपने देखा कि इस लिस्ट में वह खिलाड़ी शामिल है जिन्होंने इस जान में खेले जा रहे आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन ठोके थे. अब यह जानना दिलचस्प होगा कि 2025 में ऑरेंज कैप के विजेता कौन होंगे. या नहीं आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप प्लेयर कौन होगा.

I am a professional blogger, and I have loved watching cricket since childhood. That's why I created this blog, and I share cricket news and updates with you.

Leave a Comment