LSG Full form IPL | LSG का फुल फॉर्म क्या है?

इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल 2025 में खेलने वाली टीम का शॉर्ट नेम का फुल फॉर्म बताएंगे. आप जब भी CSK, LSG, KKR सुनते होंगे तो आपको कंफ्यूजन होता होगा कि इसका फुल फॉर्म क्या है और आईपीएल टीम का पूरा नाम क्या है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
LSG Full form IPL

आज हम LSG टीम का फुल फॉर्म जानेंगे लेकिन उससे पहले इस टाइम के बारे में कुछ बातें आपको बता देते हैं.

LSG एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो लखनऊ उत्तर प्रदेश पर आधारित है. यह टीम इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है. इस टीम को अक्टूबर 2021 में स्थापित किया गया था, टीम लखनऊ का घरेलू मैदान बीआरएसएबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम है.

टीम का स्वामित्व आरपी संजीव गोयंका ग्रुप के पास है. टीम के कप्तान के रूप में अभी फिलहाल ऋषभ पंत को बनाया गया है.

तो आइये आज हम LSG आईपीएल टीम का फुल फॉर्म जानने का कोशिश करते हैं.

LSG Full form IPL | LSG का फुल फॉर्म क्या है?

आपको बता दें कि एसजी का फुल फॉर्म लखनऊ सुपरजाइंट्स है. इसको इंग्लिश में इस तरह लिखते हैं Lucknow Super Giants.

L = Lucknow

S = Super

G = Giants

LSG (Lucknow Super Giants) LOGO

Lucknow Super Giants

LSG (Lucknow Super Giants) Jersey

LSG (Lucknow Super Giants) Jersey

हमें आशा है कि आपको लिक का फुल फॉर्म पता चल गया होगा और आगे भी आप लोग इसको नहीं भूलेंगे. इस तरह की क्रिकेट से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक पर विजिट करते रहें.

I am a professional blogger, and I have loved watching cricket since childhood. That's why I created this blog, and I share cricket news and updates with you.

Leave a Comment