भारतीय क्रिकेट टीम ने Champions Trophy Final में जगह बना ली है और अब ट्रॉफी जीतने से बस एक कदम दूर है। साल 2013 में MS Dhoni की कप्तानी में यह खिताब जीतने वाली टीम इंडिया अब इतिहास दोहराने की कगार पर है। हालांकि, 2002 में भारत Joint Winner भी बना था, लेकिन इस बार ट्रॉफी को पूरी तरह अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।

ICC Prize Money का खुलासा
ICC Prize Money 2025 की घोषणा पहले ही हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने वाली टीम को भारी रकम मिलेगी, वहीं हारने वाली टीम को भी तगड़ा इनाम मिलेगा।
Winner: ₹19.5 करोड़
Runner-up: ₹9.75 करोड़
Semi-finalist: ₹4.85 करोड़
5th-6th Place: ₹3 करोड़
7th-8th Place: ₹1.2 करोड़
इसके अलावा, हर मैच जीतने वाली टीम को ₹29.5 करोड़ की राशि दी जाती है, जिससे टीम इंडिया अभी तक अच्छी खासी कमाई कर चुकी है।
Team India के लिए सुनहरा मौका!
यह लगातार तीसरी बार है जब भारतीय टीम Champions Trophy Final 2025 में पहुंची है। 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज की थी, जबकि 2017 में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है।