सिर्फ इतना गेंदों में चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे तेज शतक! डेविड मिलर ने रच दिया इतिहास

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ उन्होंने महज 67 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक (Fastest Century in Champions Trophy) है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Fastest Century in Champions Trophy

हालांकि, मिलर की इस शानदार पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम को जीत नहीं मिल सकी। ये पहली बार नहीं है जब मिलर ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी 2015 और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के सेमीफाइनल में उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली थीं, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम जीत से दूर रही।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक (Fastest Century in Champions Trophy):

67 गेंदें – डेविड मिलर (SA) बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, 2025
77 गेंदें – वीरेंद्र सहवाग (IND) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2002
77 गेंदें – जोश इंगलिस (AUS) बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025
80 गेंदें – शिखर धवन (IND) बनाम साउथ अफ्रीका, कार्डिफ, 2013
87 गेंदें – तिलकरत्ने दिलशान (SL) बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2009

Fastest Century in Champions Trophy

डेविड मिलर की इस पारी ने उन्हें Fastest Century in ICC Tournaments और David Miller Fastest Century जैसे रिकॉर्ड्स में टॉप पर पहुंचा दिया है। उनके फैन्स को उम्मीद है कि आगे चलकर मिलर की मेहनत रंग लाएगी और साउथ अफ्रीका की टीम भी नॉकआउट मैचों में जीत की राह पर लौटेगी।

I am a professional blogger, and I have loved watching cricket since childhood. That's why I created this blog, and I share cricket news and updates with you.

Leave a Comment