जयसवाल और केवल राहुल की जोड़ी ने हेडिंग्ले में इतिहास राज दिया. दोनों साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 91 रन की शानदार साझेदारी की.

गावस्कर श्रीकांत का रिकॉर्ड टूटा जायसवाल राहुल का जलवा
1986 में बने 64 रन की ओपनिंग रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए जायसवाल राहुल ने 91 रन की साझेदारी कर भारत की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी बनकर नया इतिहास राज दिया.
राहुल जायसवाल की धैर्य पूर्ण शुरुआत है इंग्लैंड परेशान
ओवरकास्ट कंडीशन में बॉक्स और कार्स की गेंदबाजी के सामने दोनों बल्लेबाजों ने संयम दिखाया. ऑफ स्टोन के बाहर समझदारी से खेलते हुए रन बनाना शुरू किया.
क्लासिकल शॉर्ट्स और धैर्य की मिसाल
दोनों ने ऑफ साइड में 16 चौके लगाए. राहुल की ड्राइव और जायसवाल की तकनीकी बल्लेबाजी ने इंग्लिश गेंदबाजों को सच में डाल दिया, ड्रेसिंग रूम में खामोशी छा गई.
कार्स और स्टोक्स ने तोड़ी उम्मीदें
लंच से ठीक पहले कार्स ने राहुल को स्लिप में आउट किया. उसके बाद डेब्यू कर रहे हैं साइन सुदर्शन चार गेंद में बिना खाता खोले स्टॉक्स के हाथों आउट हो गए.
जायसवाल ने इंग्लैंड में जमाया शतक स्टोक्स ने तोड़ी उम्मीद
यशस्वी जायसवाल ने 158 के दो में 101 रन बनाकर इंग्लैंड की गेंदबाजी को चकोर दिया. 16 चौके और एक छक्का झड़ने के बाद स्टोक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया.
राहुल की शानदार वापसी पर कार्स ने किया शिकार
खेल राहुल ने संयम से खेलते हुए 42 रन बनाए. 8 शानदार चौकी लगाए लेकिन एक बाहर जाती गेंद पर बढ़िया फॉर्म में देख रहे राहुल को कार्स में आउट किया.
गिल का कप्तानी शतक, इंग्लिश गेंदबाजों की बर्बादी
कप्तान सुमन गिल ने 175 गेंद में नवाज 127 रन बनाए. 16 चौके और एक छक्का जड़कर उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की योजना को पूरी तरह फेल कर दिया.
पंत की पारी में क्लास और आक्रामकता का मेल
विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 102 गेंद में 65 रन बनाकर गिल के साथ नाबाद साझेदारी निभाई. उन्होंने छह चौकी और दो छक्के लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की लाइन बिगाड़ दी.
भारत ने 85 ओवर में तीन विकेट पर 359 रन बनाकर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया है. गिल और पंथ की नवाद साझेदारी से भारत अब हम बड़ी लीड की ओर बढ़ रहा है.