Indian Cricket Ko Mila Naya Tez Bowler: आर डी प्रणव राधवेन्द्र ने 147.3 किमी/घंटा की रफ़्तार से गेंद फेंककर सभी को चौंकाया. वह अंडर-19 इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए प्रमुख भूमिका निभाएंगे.

भारतीय क्रिकेट को एक नया तेज गेंदबाज मिला है – आर डी प्रणव राधवेन्द्र. चेन्नई के इस युवा खिलाड़ी ने कम उम्र में ही अपनी रफ़्तार से सबका ध्यान खिंचा है.
BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग से दौरान उन्होंने 147.3 किमी/घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी की, जो किसी भारतीय अंडर-19 गेंदबाज की अब तक की सबसे तेज स्पीड है.
प्रणव अब इंग्लैंड दौरे पर भारत की Under-19 टीम के लिए मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. यह दौरा 27 जून से शुरू होगा, जसमें दो टेस्ट और पांच वनडे खेले जायेंगे.
तेज रफ्तार गेंदबाजों की सूचि में अब प्रणव का नाम भी शामिल हो गया है. उमरान मलिक और मयंक यादव के बाद वह अगली बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं.