जैसा की आपको पता है इंडिया में युद्ध तनाव के बाद आईपीएल 2025 को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया था. लिकिन BCCI ने काफी विचार विमर्श भारत सरकार से किया और आखिर कार 17 मई 2025 को फिर से नया आईपीएल 2025 नया कार्यक्रम जारी करके शुरू किया गया.
इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल 2025 के नए कार्यक्रम की पूरी लिस्ट देने वाले हैं जिसे आप अपना मन पसंद टीम का खेल समय और तारीख पर देख सकते हैं.

इस नए schedule में आप देख पा रहे हैं की 17 मई को खेल शुरू होगा और 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच होगा.
आपको बता दें की ये मैच 6 स्थानों पर खेले जायेंगे और आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को शाम 7:30 बजे खेला जायेगा. स्थान के नाम बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद जहाँ पर मैच खेले जायेंगे.