इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब सिर्फ एक ही प्लेऑफ की जगह बची है और इसको लेकर जबरदस्त टक्कर चल रही है मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जेंट्स यह तीन टीम में अंतिम टिकट के लिए रेस में बनी हुई है.

सबसे मजबूत दावेदार मुंबई को माना जा रहा है लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यहां कुछ भी संभव है.
एलआईसी के लिए क्वालीफाई करने का गणित
लखनऊ इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और उसके 11 माचो में 10 अंक हैं. अगर वह अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाते हैं तो 16 अंकों तक पहुंच सकते हैं.
मगर इसके साथ जरूरी है कि दिल्ली और मुंबई में से कोई भी टीम 16 अंक तक न पहुंचे. यदि दिल्ली और मुंबई अपने बच्चे दो-दो माचो में से कम से कम एक-एक आरती है और लखनऊ तीनों मुकाबले जितना है तो वह रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच सकता है.
लखनऊ का अगला मुकाबला हैदराबाद से है जो पहले ही बाहर हो चुकी है बाकी दो मैच टॉप टीमों के खिलाफ है जो अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है ऐसे में LSG को उम्मीद और मेहनत दोनों की जरूरत होगी.