इस पोस्ट में हम आपको प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट बताने वाले हैं. इसलिए मैं आप देख पाएंगे उन सारे दिग्गज खिलाड़ियों को जो आईपीएल प्लेऑफ में बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. तो चलिए ना देर करते हुए आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं.

Contents
Suresh Raina
प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है सुरेश रैना. जिन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में 24 मैच खेले हैं और 714 रन ठोक डाले हैं. उनका स्ट्राइक रेट 155.21 का रहा है.
Ms Dhoni
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने के दूसरे स्थान पर हमारी माही भाई यानी एस धोनी साहब हैं. इन्होंने इस प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं और 523 रन ठोक डाले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा है.
Shubman Gill
तीसरे नंबर पर हैं शुभमन गिल जो प्लेऑफ में 474 रन धन धन बनाए हैं. गिल ने केवल 10 परियों ही खेली है और उनका स्ट्राइक रेट 145 से ज्यादा का है.
Virat Kohli
आपको बताने की प्लेऑफ रिकॉर्ड में विराट कोहली का प्रदर्शन बेकार रहा है. कोहली ने 15 पारियों में सिर्फ 341 रन ही बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 121.78 का है.
Shreyas Iyer
पांचवें नंबर पर नाम आता है पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का उन्होंने अब तक जो मैच खेले हैं और 214 रन ठोके हैं उनका बैटिंग एवरेज 42.80 का है और एक खास बात वह चार बार ना बाद भी रहे हैं.
